Abhi Bharat

गोपालगंज में बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी, कई छात्र गंभीर रूप से घायल, ओवर लोडिंग के कारण हुआ हादसा

अतुल सागर

गोपालगंज में शुक्रवार को बच्चो से भरी एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे वैन में सवार कई स्कूली छात्र घायल हो गयें. घटना बरौली थाना क्षेत्र के तिवारी टोला गाँव के समीप घटी. घयल बच्चों को बरौली पीएचसी में भर्ती कराया गया,जहाँ से इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. स्कुल वैन बरौली के कारमेल स्कूल थी जो स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चो को वापस पहुँचाने उनके घर लेकर जा रही थी.

जानकारी के मुताबिक, बरौली के कारमेल स्कूल का कमांडर वैन बच्चो को तिवारी टोला गाँव से बरौली ले कर जा रहा था. रास्ते में सड़क पर गड्ढे में वैन का पहिया आ गया जिससे जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलटी मार गयी. घटना में वैन पर सवार चार बच्चे गंभीर रूप से चोटिल हो गयें. जिन्हें आनन-फानन में तुरंत बरौली पीएचसी में भर्ती कराया गया. बच्चों की मरहम-पट्टी के बाद उन्हें दूसरी गाडी से उनके घर भेज दिया गया.

उतरो से मिली जानकारी के अनुसार, कमांडर वैन में क्षमता से ज्यादा बच्चो को बैठाया गया था. स्कूल वैन जैसे ही तिवारी टोला गाव से आगे बढ़ा सड़क में गड्ढे होने की वजह से पलट गयी. वैन के पलटते ही बच्चो की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग बचाव में आगये. सभी बच्चो सकुशल वैन से बाहर निकाल लिया गया. वहीं स्कुल प्रबंधन ने दुसरी गाड़ी की सहायता से पलटी वैन को वापस मंगवाया.

 

You might also like

Comments are closed.