पढ़िए : स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के गृह जिला गोपालगंज सदर अपताल के आईसीयू में क्या होता है…

अतुल सागर
गोपालगंज सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को छोड़ कहीं भी मरीजों को इलाज के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हैं. वहीं करोड़ो रुपये की लागत से बना सदर अस्पताल का इंसेंटिव केयर यूनिट (आईसीयू) अस्पताल कर्मियों के आराम फरमाने का अड्डा बना हुआ है.
गोपालगंज सदर अस्पताल में करोडो रुपये खर्च कर ICU का निर्माण किया गया ताकि मरीजो को बेहतर सुविधा दी जा सके. लेकिन सूबे के स्वस्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के गृह जिले में ही स्वास्थ्य सेवाओ का बुरा हाल है. सदर अस्पताल में बना ICU वार्ड सिर्फ दिखावा के लिए है. इसी ICU वार्ड परिसर में डायलिसिस सेंटर भी है. लेकिन ICU वार्ड में न तो कोई स्पेशलिस्ट चिकित्सक है. और न ही स्वास्थ्य कर्मी. जिसकी वजह से यहाँ भर्ती कराये गए मरीजो को उनके हाल पर ही छोड़ दिया जाता है.
गौरतलब है की इस अत्याधुनिक ICU वार्ड के निर्माण में करोडो रूपये खर्च किये गए थे. यहाँ अत्याधुनिक मशीने लगायी गयी. ताकि मरीजो को निजी क्लिनिक के तर्ज पर बेहतर इलाज की सुविधा दी जा सके. लेकिन यहाँ लगाये गए मशीन चलने के अभाव में बंद है. यहाँ एसी भी लगाये गए है. लेकिन, दिन में एसी सिर्फ अस्पताल के कर्मियों के लिए चलाया जाता है. जब उन्हें आराम करना होता है.
हालाकि इस मामले में सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा का कहना है कि सदर अस्पताल में चिकित्सको की कमी है. जिसकी वजह से यह परेशानी है. जल्द ही इस समस्या को दूर कर लिया जायेगा.
Comments are closed.