Abhi Bharat

पढ़िए : महाराजगंज के इस सड़क पर रोजाना लोग क्यों होते हैं हादसों के शिकार…

कामाख्या नारायण सिंह

सीवान के महाराजगंज अनुमंडल स्थित आकाशी मोड़ इन दिनों यात्रोयों के परेशानी का सबब बना हुआ है. कारण कि आकाशी मोड़ की सड़क की स्थिति काफी खस्ता हाल है. सड़को पर जगह जगह गड्ढ़े हो गये हैं. वहीं बरसात के मौसम में उन गड्ढों में पानी लग जाने से आने जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.

आकाशी मोड़ के समीप सड़क पर जल जमाव से जहाँ यात्री काफी परेशान  हैं वहीं टूटे पड़े सड़क और गढ़े में भरा पानी से स्थानियों लोगों की भी मुश्किले बढ़ती ही जा रही है. स्थानीय लोगो का कहना है कि यहां बारहों मास सड़को पर पानी लगा रहता है. आउट लेट भर जाने के कारण पानी ओवर होता रहता है जिससे परेशानियो का सामना केवल बाहरी यात्रियों को ही नहीं बल्कि यहाँ से हरेक आने-जाने वाले व्यक्तियो को झेलना पड़ता है.

रही बात प्रतिनिधियो की तो उनको इससे कुछ लेना देना ही नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सम्बन्ध में स्थानीय विधायक से भी कई बार गुहार लगायी जा चूँकि है लेकिन कुछ नही हुआ. वहीं स्थानीय वार्ड पार्षद भी अपने कर्तव्यों से मुख फेरे हुये है.
आकाशी मोड़ की इस समस्या को लेकर यहाँ अनेक प्रकार के सवाल उठ रहे हैं. लोग ये भी कह रहे है कि प्रत्येक दिन यहाँ कोई न कोई यहाँ हादसा होते ही रहता है. टूटे पड़े रोड व गड्ढो में पानी भरा रहने से यात्रियों को पता नहीं चल पाता है और लोग अक्सर इसमें दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.

You might also like

Comments are closed.