अपराधियों के बढ़े हौसले, गोपालगंज में दारोगा की बाइक और मोबाइल लूटी
अतुल सागर
गोपालगंज में बेख़ौफ़ अपराधियो ने इस बार किसी आम आदमी को अपना निशाना नहीं बनाया. बल्कि इस बार अपराधियो ने ड्यूटी से लौट रहे एक दरोगा की बाइक और मोबाइल लूट लिया. मामला महमदपुर थाना क्षेत्र के एनएच 28 के ओवरब्रिज का है.
इस घटना से पूरा पुलिस महकमा सकते में है. घटना के बाद से ही पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. दरअसल, सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के निवासी व 2009 बैच के मोतिहारी में पदास्थापित सब इन्स्पेक्टर एजाज आलम को उस समय अपाची सवार तीन अपराधियों ने निशाना बना लिया, जब वे मोतिहारी से रविवार की रात छुट्टी में अपने घर बड़हरिया जा रहे थे. वे अभी महमदपुर के एनएच 28 पर स्थित ओवरब्रिज पर पहुंचे ही थे. तभी अपराधियो ने हथियार के बल पर उनका मोबाइल और बाइक लूट लिया. और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी चंपारण की और निकल गए.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एजाज आलम देर रात मोतिहारी से निकल कर लगभग साढ़े नौ बजे गोपालगंज के महमदपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर ऊपर ओवरब्रिज पर पहुंचे थे. उसी समय अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया और पिस्टल सटा कर उनकी बजाज पल्सर बाइक एवं सैमसंग मोबाइल लूट कर बड़ी आसानी से चलते बने.
घटना के बाद दारोगा एजाज आलम महमदपुर थाना पहुंच कर वहां के थानाध्यक्ष मनोज कुमार को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस उसी समय से अपराधियों के धर पकड़ में जुट गई. जगह जगह अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Comments are closed.