Abhi Bharat

नालंदा : इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू, कई सेंटरों पर निर्धारित समय पर नहीं पहुंच सके परीक्षार्थी

नालंदा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 आज अपने नियत समय से शुरू हो गई. इस परीक्षा के लिए जिला में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमे बिहारशरीफ में 32 परीक्षा केंद्र, राजगीर में चार परीक्षा केंद्र तथा हिलसा में पांच परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का आयोजन हो रहा है.

प्रथम पाली में आज गणित की परीक्षा हुई. कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी निर्धारित समय 09 बजकर 20 मिनट के बाद पहुंचे, जिसके बाद उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया. वहीं परीक्षार्थियों ने दलील दिया कि आज पहला दिन था ऐसे में उन्हें सेंटर ढूंढने में समय लग गया तो वहीं एक अन्य परीक्षार्थी ने बताया कि दूरी होने और समय पर गाड़ी नहीं मिलने के कारण वह समय पर पहुंच नहीं सका. बिहारशरीफ के एक सेंटर पीएमएस कॉलेज के पास परीक्षार्थियों ने इस दौरान वहां पहुंचे एक अधिकारी से परीक्षा केंद्र में इंट्री के लिए विनती की तो वहीं अधिकारी ने परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने और कल से निर्धारित समय पर आकर परीक्षा देने की बात कहीं.

इस दौरान कई परीक्षा सेंटरों पर परीक्षार्थी जूता-मोजा पहन कर पहुंचे थे, जिन्हें खाली पैर ही परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी गई. बिहार शरीफ के एसएस बालिका उच्च विद्यालय, आशा मेमोरियल, पीएमएस कॉलेज सहित कई ऐसे सेंटर हैं, जहां कुछ परीक्षार्थी निर्धारित समय पर नहीं पहुंच सके.

46222 परीक्षार्थी हो रहे हैं शामिल

बता दें कि छात्राओं के लिए 18 परीक्षा केंद्र तथा छात्रों के लिए 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. छात्राओं के लिए बिहारशरीफ में 9, राजगीर में 4 तथा हिलसा में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में 24866 छात्र एवं 21356 छात्रा, कुल 46222 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.