गोपालगंज : सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुई पार्वती मैया की मूर्ति स्थापना
गोपालगंज में बैकुंठपुर प्रखंड के सीरसा गांव में गुरुवार को पार्वती मैया की मूर्ति की स्थापना के साथ पूजा-अर्चना की गई. इस स्थापना में दूध धरा से बड़े-बड़े विद्वान महापंडित आए हुए हैं. दर्जन भर से अधिक आचार्य यज्ञ मंडप में मंत्रोच्चारण कर रहे हैं.
वहीं आयोजन समिति द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर श्रद्धालुओं को यज्ञ मंडप में प्रवेश करने की अनुमति दी गयी. बिना मास्क लगाए श्रद्धालुओं को जगह यज्ञ स्थल पर पहुंचने की इजाजत नहीं है. आचार्य शशिभूषण पाण्डेय ने बताया कि आज कोरोना संक्रमण को देखते हुऐ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज सिरसा में पर्वती मैया का स्थापना किया गया.
बता दें कि आज कलश यात्रा का शुभारंभ किया भी किया गया, जो सिरसा गांव होते हुए दिघवा दुबौली मार्केट होते हुए लहरिया बाबा पोखरा पर जल भरकर वापस मंदिर पर कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश रखा गया. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.