गोपालगंज : लालू प्रसाद के जन्मदिन पर विधायक प्रेमशंकर प्रसाद ने दलित बस्ती में किया राशन वितरित

गोपालगंज में शुक्रवार को राजद सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के 74 वें जन्मदिन के अवसर पर बैकुंठपुर प्रखंड के परसौनी मुसहर टोली में स्थानीय विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव ने केक काटा. राजद सुप्रीमो का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वहीं परसौनी दलित बस्ती के सभी परिवारों के बीच चावल, दाल व सब्जी का वितरण किया गया.
केक काटने के बाद स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि लालू प्रसाद शुरू से ही गरीबों के मसीहा रहे हैं. अपने 15 वर्षों के शासनकाल में उन्होंने गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई थी. आने वाले दिनों में एक बार फिर लालू प्रसाद के नेतृत्व में राजद की सरकार बनेगी.
मौके पर राजद जिला उपाध्यक्ष पिंटू पाण्डेय, स्थानीय मुखिया शम्भू सहनी, सिधवलिया प्रमुख चिंटू सिंह, राजद नेता आनंद शंकर प्रसाद, सतेंद्र पांडेय, मुन्ना पाण्डेय, जयप्रकाश साह, सरपंच पति रघुनाथ राम सहित कई राजद समर्थक व ग्रामीण मौजूद थे. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.