Abhi Bharat

चाईबासा : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन

चाईबासा में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में शुक्रवार को शहीद पार्क चौक स्थित आईबीपी पेट्रोल पंप के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर कोरोना गाईडलाइन और सामाजिक दूरी के आदेश का पालन करते हुए प्रतीकात्मक रूप से विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के दौरान सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही है. पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गयी है, जबकि डीजल की कीमत पिछले 73 वर्षों में पहली बार तेजी से उसका पीछा कर रही है. वहीं रसोई गैस की कीमत ने महिलाओं की रसोई घर का बजट बिगाड़ दिया गया है. सांसद गीता कोड़ा ने आगे कहा कि यूपीए शासनकाल में जब इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत उच्चतम दर पर थी. उस वक्त भी पेट्रोल-डीजल की कीमत इतनी नहीं बढ़ीं थीं. वहीं यूपीए शासनकाल में जब कुछ पैसे की बढ़ोतरी होती तो भाजपा के केंद्र से लेकर प्रखंड स्तर के नेता सड़कों पर उतर आते थे. आज वहीं भाजपा के लोग चुपचाप है और मन ही मन अपनी ही केंद्र सरकार को कोसने को विवश है.क्योंकि इस महंगाई का व्यापक असर उनके भी घरेलू बजट पर पड़ा है. 1 अप्रैल 2014 में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9.48 पैसे थी और आज जून 2021 में 32.90 वसूले जाते है , वहीं डीजल में 1 अप्रैल 2014 में 3.56 से जून 2021 में एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 31.80 रुपये हो गई है. वहीं रसोई गैस की कीमत 400 रुपये से बढ़ाकर 900 रुपये पहुंच गई है.

इस प्रतीकात्मक विरोध प्रदेश में कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजन बोयपाई, महिला जिलाध्यक्ष नीला नाग, सांसद प्रतिनिधि अनिता सुम्बरुई, त्रिशानु राय, राकेश सिंह, जितेन्द्र नाथ ओझा, राज कुमार रजक, प्रदीप विश्वकर्मा, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैया, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, सेवादल मुख्य संगठक लक्षमण हासदा, आनंद सिंकु, आरजीपीआरएस सह संयोजक बालेमा कुई, युवा कांग्रेस महासचिव पूर्ण चन्द्र कायम, विस अध्यक्ष सन्नी संदीप देवगम, मानवअधिकार चेयरमैन लियोनार्ड बोदरा, ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, मो सलीम, महीप कुदादा, शकीला बानो, प्रताप सिंह बानरा, केशव दोदराजका, हरिश बोदरा, अशोक सुंडी, बासुदेव सिंकु, जितेन्द्र बारी, विक्रम आदित्य सुंडी, जय सिंह बारी, अनुप सिन्हा एवं सुशील दास आदि मौजूद थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.