गोपालगंज : आगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख
गोपालगंज में महम्मदपुर थाने के हकाम गांव में अचानक आग लगने से करीब पांच लाख रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई.
घटना के संबंध में बताया गया कि संतोष प्रसाद के घर से दोपहर करीब एक बजे अचानक आग की तेज लपटें निकलने लगी. अगलगी में पत्तल-कटोरी व ग्लास बनाने वाली मशीन भी जलकर राख हो गई. घर में रखे गए सात क्विंटल गेहूं, कुर्सी, टेबल, फर्नीचर, कपड़ा, नगदी सहित लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान है. ग्रामीणों के सहयोग और दमकल की गाड़ी पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग की तेज लपटों ने सुरेश प्रसाद के घर को भी अपनी आगोश में ले लिया. सुरेश प्रसाद के घर से भूसा, तीन क्विंटल गेहूं, फर्नीचर, कपड़ा सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई.
अंचल पदाधिकारी राकेश कुमार दुबे ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ित अग्नि पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. फिलहाल, अग्नि पीड़ित परिवार खुले आसमान तले रहने को विवश हैं. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.