Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में मनी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती

सीवान के बड़हरिया में बुधवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती का आयोजन प्रखंड कार्यालय के सभागार में किया गया. इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. कठिनाइयों को झेलते हुए बाबा साहब जिस तरह महानता के शिखर तक पहुंच गए वैसा उदाहरण इतिहास में बिरले ही मिलता है. बीडब्ल्यूओ प्रकाश प्रिय रंजन ने कहा कि बाबा साहेब ने सभी शोषित और अभिवंचित वर्गों के कल्याण के लिए काम किया। शोषित और अभिवंचित की उनकी परिभाषा में श्रमिक और महिलाएं भी आती थीं, जिनकी स्थिति में सुधार के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्य किये।उप प्रमुख हरिहर साह, बीपीआरओ कृष्णा राम तथा गगन देव यादव उर्फ कवि जी ने भी समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया.

इस अवसर पर जेएसएस कृष्णा मांझी, बीएओ रवि शुक्ला, संविदा सहायक भरत सिंह, सहायक संजय राम, लेखापाल राजकुमारी देवी, टीए अमित कुमार, प्रदीप राम, रामू कुमार, नागेंद्र मांझी, अरुण कुमार राम, राकेश कुमार राम, उर्मिला कुमारी, किरण देवी एवं शैल देवी सहित सभी विकासमित्र उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.