Abhi Bharat

गोपालगंज में हार्ड कोर नक्सली गिरफ्तार, किसी बड़े नक्सली वारदात की थी तैयारी

अतुल सागर

गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक हार्ड कोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए नक्सली के पास से लोडेड हथियार भी बरामद हुआ है. नक्सली ने जिले में किसी बड़ी नक्सली योजना की रुपरेखा तैयार करने की बात स्वीकार की है. यह गिरफ़्तारी एसपी रविरंजन कुमार के निर्देश पर स्पेशल पुलिस टीम ने बैकुंठपुर में की है.

गोपालगंज डीएसपी बिभाश कुमार के मुताबिक, पुलिस को सुचना मिली थी कि बैकुंठपुर के आशा खैरा गाव में कुछ दिनों से ग्रामीणों को नक्सली गतिविधि में शामिल होने के लिए उकसाया जा रहा है. नक्सली विस्तार को लेकर ग्रामीणों के बीच नक्सली नेताओ के द्वारा बैठक की जा रही है. इस सुचना के बाद बाद कल मंगलवार की देर रात पुलिस ने आशा खैरा गाव के मनरेगा भवन में छापामारी कर एक नक्सली मुकेश पटेल उर्फ़ विशाल जी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गए नक्सली के पास से एक लोडेड देशी कट्टा भी बरामद किया गया.

डीएसपी बिभाष कुमार के मुताबिक बैकुंठपुर के मीराटोली में वर्ष 2013 में दो ग्रामीणों की गोली मार करम हत्या कर दी गयी थी. जिसमे भी कुख्यात मुकेश पटेल शामिल था. गोपालगंज में इस कुख्यात के खिलाफ कई मामले दर्ज है. पुलिस गिरफ्तार किये गए नक्सली के बयांन पर अन्य सथियो की तलाश में जुट गयी है.

You might also like

Comments are closed.