गोपालगंज : एके-47 के साथ 50 हजार का इनामी गैंगस्टर मुन्ना मिश्रा और उसकी पत्नी गिरफ्तार
गोपालगंज से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने यूपी पुलिस के सहयोग से मोस्ट वांटेड 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी मुन्ना मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने कुख्यात के पास से एक AK-47 राइफल, एक मैगजीन व 28 जिंदा कारतूस के साथ एक प्लेटिना बाइक भी बरामद किया है.
बता दें कि यह कार्रवाई स्पेशल पुलिस फोर्स ने कटेया थाना के पकहा में की है. शुक्रवार को एसपी आनंद कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कुख्यात मुन्ना मिश्र के ऊपर चार दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसपी आनद कुमार ने बताया कि मुन्ना मिश्रा को पकड़ने के लिए कई महीनों से गोपालगंज पुलिस और एसटीएफ लगी हुई थी. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ के टीम के सहयोग से पुलिस ने कटेया थाना क्षेत्र के पकहा से गिरफ्तार किया गया है.
गौरतलब है कि कुख्यात मुन्ना मिश्रा 60 दिन पूर्व जमुनहां बाजार में शिक्षक दिलीप सिंह की जमीनी विवाद में हत्या करने के मामले में फरार चल रहा था. कुख्यात मुन्ना मिश्रा की पत्नी अनु मिश्रा भी शिक्षक दिलीप सिंह के हत्या की आरोपी है. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. कुख्यात मुन्ना मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के भी अलग-अलग शहरों में डेरा डाल रखा था और लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. लोकेशन के आधार पर गोपालगंज पुलिस की टीम ने कुख्यात को Ak 47 के साथ गिरफ्तार की है.
वही गैंगस्टर के गिरफ्तारी के बाद गोपालगंज पुलिस ने गैंगस्टर की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पुलिस AK47 गैंगस्टर के पास कहां पर आया, इसकी भी तलाश करने में जुटी हुई है. वहीं गिरफ्तारी में शामिल पुलिस कर्मियों को गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने इनाम की रकम देने और पुरस्कृत करने की बात प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही है. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.