गोपालगंज : मीरगंज में व्यवसायियों से रंगदारी मांगने वाला धराया, पिस्तौल और गोली बरामद
गोपालगंज से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने मीरगंज में व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के आरोप में एक युवक को पिस्तौल और गोली के साथ गिरफ्तार किया है.
बता दें कि मीरगंज थाना क्षेत्र में व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की लगातार घटनाएं घटित हो रही थी. पुलिस इस मामले के उद्भेदन में सक्रिय रुप से लगी थी. बीते शुक्रवार की शाम मीरगंज थाने की पुलिस को सूचना मिली कि साहू जैन स्कूल के समीप स्थित पेट्रोल पंप के बगल में कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर छापामारी कर एक अपराधी को दबोच लिया. हालांकि दो अपराधी भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर भाग निकले. गिरफ्तार अपराधी मीरगंज थाना के हरखौली गांव का निवासी बीस वर्षीय सचिन कुमार है.
शनिवार को प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार सचिन कुमार के पास से पिस्तौल और दो जीवित कारतूस बरामद किया गया है. छापामारी दल का नेतृत्व थानाध्यक्ष छोटन कुमार कर रहे थे तथा उनकी टीम में अवर निरीक्षक कृष्णा कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार, आशीष कुमार, कलश कुमार आदि शामिल थे. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.