Abhi Bharat

गोपालगंज : दो साल पहले हुए लूटकांड का उद्भेदन, लूटी गई सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार

गोपालगंज || लगभग दो साल बाद एक लूट कांड का पुलिस ने उद्वेदन किया है, जिसमें एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है और लूट गया कुछ सामान भी पुलिस ने बरामद किया है.

इस मामले में हथुआ के एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता करते हुए इस पूरे कांड की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 22 जुलाई 2023 की रात्रि में उचकागांव थाना अंतर्गत सलेमपट्टी में कुछ अज्ञात अपराधी द्वारा गृह स्वामी को बंधक बनाकर सोना, चांदी, मोबाइल एवं नगद रूपया लूट लिया गया था. जिस संबंध में उचकागांव थाना काड संख्या 288/23 दि0 23.07.23 धारा 392 भादवि दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.=अनुसंधान के कम में तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर इस कांड के अभियुक्त शहजाद उर्फ झीगन को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर लूटा हुआ एक जोड़ी चांदी का पायल एवं तीन चांदी की अंगूठी बरामद की गई.

बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद उर्फ झीगन पिता स्वर्गीय गाजी नट साकिन महुवल थाना हुसैनगंज जिला सीवान का निवासी है. बताया जा रहा है कि इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों में अशरफ नट तथा रिकू नट और भूवर नट वर्तमान में देवरिया जेल में है. शेष एक अभियुक्त जिस पहचान कर ली गई है, उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा छापामारी जारी है. शहजाद उर्फ झीगन पूर्व में हुसैनगंज से दो बार एवं जीआरपी से एक बार जेल जा चुका है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.