गोपालगंज : नहाने के दौरान डूबे युवक का शव तालाब से बरामद
गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के ढेबवां गांव के पास तालाब से एक युवक का शव शुक्रवार की सुबह बरामद किया गया. अहले सुबह आधा दर्जन से अधिक लोगों द्वारा तीन घंटे प्रयास करने के बाद युवक का शव बाहर निकाला जा सका. मौके पर पहुंची गोपालपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया . घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.
विदित हो कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनहूला चंद्रभान गांव निवासी हरकेश राय का पुत्र मृत्युंजय राय उर्फ पल्लू राय (उम्र लगभग 29 वर्ष) गुरुवार की शाम ढेबवां गांव स्थित तालाब में नहाने के लिए गया था .बताया जाता है कि नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. इस बात की जानकारी लगने के बाद बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण तालाब पर एकत्रित हुए और लापता युवक की तलाश शुरू की. रात तक प्रयास होता रहा पर सफलता नहीं मिली. वहीं इस बात की जानकारी अंचल पदाधिकारी सुमन सौरभ को मिलने के बाद उन्होंने एनडीआरएफ की टीम बुलाई. एनडीआरएफ टीम ने शुक्रवार की सुबह मौके पर पहुंचने की बात कही.
इस बीच शुक्रवार की अहले सुबह से ही ग्रामीणों ने तालाब में घुसकर लापता युवक की तलाश शुरू की. काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने तालाब में डूबे शव को निकाल लिया. मौके पर पहुंची गोपालपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. मृत्युंजय राय हरकेश राय के चार पुत्रों में दूसरा था. युवक का शव मिलने के साथ परिजनों में कोहराम मच गया. स्वजनों के चीख और चिल्लाहट से पूरा वातावरण शोकाकुल हो गया. वहीं थाना अध्यक्ष रंजीत पासवान का कहना था कि तालाब में लापता हुए युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, इस संबंध में मृतक के परिवार से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. फिलहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.