Abhi Bharat

गोपालगंज : सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

गोपालगंज में वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए केयर इंडिया के सहयोग से सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 20 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर समाज को जागरूक करने का संदेश दिया.

बता दें कि राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक अपर सचिव ने सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र लिखकर ब्लड बैंक में रक्त की कमी एवं थैलेसीमिया के मरीजों का रक्त उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. जिसके आलोक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे केयर इंडिया के 13 पदाधिकारियों, आईसीडीएस तीन सीडीपीओ तथा चार अन्य लोगों ने रक्तदान किया.

वहीं केयर इंडिया के डिटीएल मुकेश कुमार सिंह ने कहा सभी युवाओं को रक्तदान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लेना चाहिए. रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है. रक्तदान करने से जरूरतमंद की मदद होने के साथ रक्तदाता कार्ड प्राप्त करने से भविष्य में अपने या परिवार के लिए भी जरूरत पड़ने पर आसानी से रक्त प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा रक्तदान से कमजोरी आती है, इस मिथक को तोड़कर बेफिक्र होकर रक्तदान करें, क्योंकि रक्तदान से रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ मिलता है. उन्होंने आम लोगों से स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि रक्तदान में स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा.

रक्तदाता इन बातों का रखें ख्याल :

• 18 साल से 65 साल के लोग रक्तदान कर सकते हैं.
• 45 किलोग्राम वजन के लोग 350 मिलीलीटर एवं 55 किलोग्राम से ऊपर वजन के लोग 450 मिलीलीटर खून दान कर सकते हैं.
• 12.50 ग्राम हेमोग्लोबिन या इससे अधिक होने पर ही रक्तदान संभव है.
• एड्स, उच्च रक्तचाप, अत्यधिक मधुमेह एवं थेलेसीमिया जैसे अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित लोग रक्तदान नहीं कर सकते हैं.
• रक्तदाता का वजन 45 किलोग्राम से कम ना हो.
• खून देने से 24 घंटे पहले से ही शराब, धूम्रपान और तम्बाकू का सेवन ना करें. (राजेश कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.