गोपालगंज : स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक शिववचन तिवारी की मूर्ति में असामाजिक तत्वों ने पोता कालिख

गोपालगंज जिले के महमदपुर थाने रोड स्थित स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक शिववचन तिवारी के मूर्ति पर असामाजिक तत्वों के द्वारा कालिख पोता गया.
बता दें कि जब उनके परिजन व उनके पोता चंद्रलोक तिवारी को सूचना मिली तो वह मूर्ति के पास आकर देखें. देखने के बाद उस मूर्ति पर कालिख पोती गई थी. इसके बाद से जब इसकी सूचना बैकुंठपुर के पूर्व विधायक व भाजपा के उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी को मिली तो वे दोपहर के 2:00 बजे पटना से चलकर महमदपुर शिववचन त्रिवेदी की प्रतिमा के पास पहुंचे. उन्होंने महमदपुर का स्थानीय थानाध्यक्ष से बात की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
मौके पर बैकुंठपुर के पूर्व विधायक भाजपा के उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, विजय यादव, चंद्रलोक तिवारी, बिक्कू सिंह, जयप्रकाश दीक्षित और नागेंद्र ठाकुर मौजूद थे. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).