Abhi Bharat

नालंदा : मुर्गी फार्म में छिपाकर रखे गए 160 कार्टन विदेशी शराब को उत्पाद विभाग ने किया बरामद

नालंदा में जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छबीलापुर थाना क्षेत्र के नंनसूत बीघा गांव में छापेमारी कर पोल्ट्री फॉर्म छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को बरामद किया है.

उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ननसूत बीघा गांव में टुन्नी यादव के पोल्ट्री फॉर्म में शराब की बड़ी खेप को छिपाकर रखा गया है. इसी सूचना पर छापेमारी की गई जहां से 160 कार्टन में 3132 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया गया. बरामद शराब की कीमत 5 लाख से अधिक बतायी जा रही है.

बता दें कि शहरी इलाकों में सख्ती होने के बाद धंधेबाज अब गांवों में अपना ठिकाना बना रहे हैं. सूचना मिलने पर विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी टीम ने उत्पाद इंस्पेक्टर विजय कुमार के अलावे कई पदाधिकारी मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.