Abhi Bharat

गोपालगंज : थावे मंदिर परिसर में तीन दुकानों पर चला प्रशासन का जेसीबी

गोपालगंज जिले के ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर तीन दुकानों को प्रशासन ने जेसीबी से हटवा दिया.

अंचलाधिकारी रजत कुमार वर्णवाल ने बताया कि पहले फेज में मंदिर परिसर के पूरब तालाब से लेकर रहषु भक्त मंदिर तक के दुकानों को हटा लेने के लिए 10 दिनों का समय दिया गया था. जिसकी अवधि समाप्त हो जाने के बावजूद भी तीन दुकानदारों ने अपनी दुकान नही हटायी. जिसको लेकर जेसीबी के सहारे तीनो दुकानों को प्रशासन ने हटवा दिया. अंचलाधिकारी ने बताया कि फेज दो के अंतर्गत दुर्गा मंदिर के उत्तर साइड की सभी दुकानों को तीन दिनों के अंदर हटाने का निर्देश दुकानदारों को दिया गया है. अगर, निर्धारित अवधि के अंदर दुकानदार अपना दुकान नही हटाते है तो बाध्य होकर जेसीबी के सहारे दुकान को हटा दिया जायेगा.

विदित हो कि दुर्गामंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर पर्यटन विभाग द्वारा चार सिंतबर से सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया है. सभी दुकानों की फोटोग्राफी करा कर सूची बना ली गई है. पर्यटन विभाग द्वारा एक हजार पचास दूकाने बनवायी जानी है. जो दुकानदार पहले से हैं उन्हीं दुकानदारों को नए सिरे से 10/12 की दूकान तैयार कर दुकान आवंटित किया जाएगा. अंचलाधिकारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का टेंडर अनिमा प्राइवेट लिमिटेड पटना को मिला हुआ है. बताया जाता है कि मंदिर सौंदर्यीकरण का कार्य 18 माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.