गोपालगंज : नियमों को ताक पर रखने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन का चला डंडा
गोपालगंज में शनिवार को आपदा एक्ट के तहत प्रशासनिक आदेश की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन का डंडा चला. बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली बाजार में सीओ राकेश कुमार दुबे ने मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. अभियान के तहत स्टेशन रोड में बिना मास्क के पकड़े गए कई युवकों से उठक बैठक कराया गया. छठ की खरीदारी करने आई महिलाओं को भी मास्क लगाकर बाजार में निकलने की चेतावनी दी गई.
बता दें कि सब इंस्पेक्टर अभय कुमार, राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों व कर्मियों की उपस्थिति में डाक बंगला रोड, ब्लॉक रोड, खादी भंडार रोड, सब्जी मंडी, प्रखंड कार्यालय परिसर में अभियान चलाया गया. बिना मास्क लगाए दुकान चलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.
गौरतलब है कि प्रखंड के कुल 14 गांवों में कोरोना संक्रमण के 35 एक्टिव मरीज हैं. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र में लोग उदासीनता की दौर से गुजर रहे हैं. ग्रामीणों की उदासीनता महामारी पर भारी पड़ रही है. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.