Abhi Bharat

मोतिहारी : कोरोना को लेकर विधायक शालिनी मिश्रा ने स्थगित किए अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम

मोतिहारी जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के लगातार बढ़ रहे खतरे को देखते हुए केसरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक शालिनी मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है. हालांकि उन्होंने कहा कि केसरिया स्थित विधायक कार्यालय हमेशा की तरह खुला रहेगा. आम लोग कार्यालय से संपर्क कर या दूरभाष से अपनी समस्याओं से हमें अवगत करा सकते हैं. हम समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर हैं.

शनिवार को एक बयान जारी कर विधायक ने कहा कि कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने मानव जीवन को खतरे में डाल दिया है. ऐसे में सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोगों की भागीदारी खतरे से खाली नहीं है. उन्होंने लोगों से भीड़भाड़ से बचने के साथ ही मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करने का आग्रह किया है.

विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हम सभी को मुस्तैदी से करना है. बगैर जरूरत बाहर कहीं भी जाने से खुद बचना है और अपने परिजनों को भी बचाना है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.