गोपालगंज : उचकागांव में पहले दिन 77 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
गोपालगंज में उचकागांव प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार के दिन छठे चरण के अंतर्गत शुरू हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. इस दौरान पहले दिन 77 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों पर अपना नामांकन दाखिल किया. जिससे प्रखंड मुख्यालय पर प्रत्याशियों के आना जाना लगा रहा.
इस दौरान प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार पंडित ने बताया कि नामांकन के पहले दिन मुखिया पद पर पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. जबकि पंचायत समिति सदस्य के पद के पद पर भी पांच, सरपंच पद पर छः, पंच पद पर पांच और वार्ड सदस्य के पद पर सबसे अधिक 55 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान पहले दिन शुरू हुए नामांकन प्रक्रिया के कारण प्रखंड मुख्यालय पर जमकर गहमागहमी देखी गई. प्रखंड मुख्यालय बने हेल्प डेस्क पर नामांकन पत्र के सत्यापन के लिए प्रत्याशी एवं उनके प्रस्तावको की भीड़ लगी रही.
बता दें कि पहले दिन हुए नामांकन के दौरान अधिकांश प्रत्याशियों द्वारा बिना किसी दिखावे के मुख्यालय पर पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया गया. परंतु हरपुर पंचायत से जदयू नेता अमित कुमार सिंह के द्वारा गाजे-बाजे और सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ पहुंचकर मुखिया पद पर नामांकन किया. नवादा परसौनी से मुखिया पद पर समाजसेवी आकुलु यादव के द्वारा भी अपना नामांकन दाखिल किया गया. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.