गोपालगंज : 45 वर्षीय प्रोफेसर की संदिग्ध हालात में मौत, किराए के कमरे में बेड पर मिली लाश
गोपालगंज से बड़ी खबर है, जहां एक 45 वर्षीय प्रोफेसर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक के मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. मृतक प्रोफ़ेसर का नाम विजय पासवान है. वे गोपालगंज के महेंद्र महिला कॉलेज में बीते चार साल से बतौर प्रोफेसर के तौर पर तैनात थे.
बताया जाता है कि विजय पासवान बरौली थाना के सिकटिया गांव के रहने वाले थे. उनके पिता का नाम मिस्त्री पासवान है. विजय पासवान का चयन 7 जून 2017 को बिहार लोक सेवा आयोग से हुआ था. चयन के बाद से ही वे गोपालगंज में महिला कॉलेज में बतौर प्रोफेसर पढ़ाते थे और नगर थाना के अधिवक्ता नगर में रहते थे.
एमवहीँ बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि उनकी मौत संदिग्ध हालत में हो गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने देखा कि विजय का शव अपने घर के कमरे में बेड पर पड़ा हुआ है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. वहीं मौत के कारणों का खुलासा हो नहीं सका है. मृतक विजय पासवान राजद से भी जुड़े हुए थे. नगर थाना पुलिस के मुताबिक मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा. फिलवक्त, पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है. वहीं मृतक के कमरे को सील कर दिया गया है. मृतक विजय पासवान अकेले ही नगर थाना के अधिवक्ता नगर में रहते थे. उनके परिजनों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.