गया : 16 दिनों से लापता बच्चे का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
गया से बड़ी खबर है, जहां बोधगया थाना क्षेत्र के धंधवा से 16 दिन पूर्व लापता बच्चे का शव मंगलवार को अमर ज्योती स्कुल के पीछे आई ए एस कॉलोनी से बरामद हुआ है. मृतक शिवम मालाकार गत 16 दिन पूर्व से कपड़ा प्रेस करवाकर घर वापस आने के क्रम से लापता हो गया था. इसके बाद मृतक के पिता अनिल मालाकार बोधगया थाने में अपने बेटे को लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.
बता दें कि मृतक के परिजनों के आग्रह पर बोधगया थाना पुलिस ने कई जगह के सीसीटीवी कैमरे भी को खंगाला था, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाई थी. वहीं मंगलवार को सुबह आसपास के लोगों ने बदबू आने पर देखा कि एक बच्चे का शव आईएएस कॉलोनी धंधवा स्थित एक बाउंड्री वॉल के अंदर बिल्कुल सड़े-गले अवस्था में पड़ा हुआ है. उसके बाद मृतक के परिजनों को सूचित कर बुलाया गया, जहां परिजनों ने उसके कपड़े से बच्चे की पहचान की.
मृतक के चाचा कपिल मालाकार ने बताया कि हमलोग पहने हुए कपड़े से पहचान किए हैं कि मेरा भतीजा शिवम ही हैं. उन्होंने कहा कि मेरे भतीजा की हत्या की गयी है. उन्होंने कहा कि शिवम के लापता होने के बाद ही कई बार हमने पुलिस प्रशासन से खोजबीन करने की गुहार लगाई थी. लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अंत में मुझे मेरे भतीजे से हाथ धोना पड़ा. वहीं मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बोधगया अजय प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से ही पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी. कई जगह सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद भी कोई सुराग नहीं पाया गया. फिलहाल, बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद इस घटना की सघनता से अनुसंधान की जाएगी. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.