मोतिहारी : सुगौली में दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को गोली मारकर कैश की लूट

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण से बड़ी खबर है, जहां पुलिस की चौकसी के बावजूद अपराधियों के हौसले बुल़ंद हैं. सोमवार को बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने जिले के सुगौली में सड़क लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है.
मिल रही जानकारी के अनुसार, सुगौली के कैथवलिया गांव के सीएसपी संचालक खुशी शर्मा पैसा लेकर जा रहे थे. उसी दौरान अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर उनसे पैसा लूट लिया. सीएसपी संचालक ने जब अपराधियों का विरोध किया तो उसी गोली मारकर लूटेरे पैसा लेकर फरार हो गये. कितने पैसे की लूट हुई है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है.
बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर हुआ घायल
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायल सीएसपी संचालक को तत्काल सुगौली पीएचसी लाया , जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उसे मोतिहारी रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल सदलबल पीएचसी पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.