छपरा : महिला दिवस पर आकर्षक तरीके से सजेगा टीकाकरण केंद्र, आठ हजार बुजुर्ग महिलाओं को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

छपरा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को विशेष आयोजन के रूप में मनाया जायेगा. जिसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी पूरी की गई है.
रविवार को सिविल सर्जन डा माधवेश्वर झा ने जिला स्वास्थ समिति के सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि महिला दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल समेत सभी टीकाकरण स्थलों पर महिलाओं का विशेष रूप से टीकाकरण किया जाएगा और टीकाकरण के कार्य को महिला चिकित्सा कर्मियों के द्वारा ही संपादित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले के सदर अस्पताल के अलावा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सोनपुर रेफरल अस्पताल में यह आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं तथा 45 से 59 वर्ष तक की उम्र की गंभीर असाध्य बीमारियों से पीड़ित महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए आने वाले पुरुष को भी टीका लगाया जायेगा, लेकिन सभी आशा कार्यकर्ताओं आशा फैसिलिटेटर और एएनएम, जीएनएम को टीकाकरण के पात्र महिलाओं को प्रेरित कर टीकाकरण स्थल तक लाने के लिए निर्देश दिया गया है.
इस मौके पर डीपीएम अरविंद कुमार, डीएमएन्डई भानू शर्मा समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.