Abhi Bharat

छपरा के रसूलपुर में भुखमरी के कगार पर चौकीदार, आठ माह से नहीं मिला वेतन

अमीत प्रकाश
छपरा के रसूलपुर में चौकीदारों का पिछले आठ माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन लंबित होने के कारण अब वे भुखमरी के कगार पर हैं. बावजूद इसके पुलिस विभाग और सरकार दोनों बेपरवाह बने हुए हैं. मंगलवार को चौकीदारों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर डीएम और एसपी सहित सभी पदाधिकारियों को ज्ञापन दिया.
रसूलपुर थाने में पदस्थापित दर्जनों चौकीदारों ने डीएम, एसपी, अनुमण्डल पदाधिकारी, सीओ एकमा व थानाध्यक्ष रसूलपुर को आवेदन देकर फरवरी 2017 से अबतक आठ माह के लंबित वेतन की राशि अविलंब निकासी कराने की माँग की है. दिए गए आवेदन में चौकीदारों ने भुगतान एलाटमेंट रहने के बावजूद भी एकमा अंचल कार्यालय द्वारा प्रतिशोधवश बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि विगत वर्ष रसूलपुर थाने के सेवानिवृत्ति चौकीदार रामप्रवेश यादव से अंचल के नाजिर द्वारा पेंशन की राशि के निकासी हेतु 15 हजार रूपये की राशि बतौर रिश्वत माँग की गयी थी. जिसपर उक्त चौकीदार द्वारा निगरानी ब्युरो को सूचित किया गया था और रंगे हाथ उक्त नाजिर की गिरफ्तारी हुई थी. इसीलिए जानबुझकर परेशान किया जाता है.
वहीं चौकीदारों ने अपने गयाप्न में चेतावनी भी दी है कि दशहरा पूर्व यदि वेतन का भुगतान नहीं कराया गया तो सामूहिक रूप से भुख हड़ताल पर जाने को विवश होंगे. इस संबंध में अंचलाधिकारी पूनम सिन्हा का पुराना घिसा पीटा जबाब है एलाटमेंट आ गया है जल्द ही वेतन का भुगतान करा दिया जाएगा.
You might also like

Comments are closed.