छपरा : मशरक डाक घर में आधार सीडिंग मेला का भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया उद्घाटन
अमीत प्रकाश
छपरा के मशरक स्थित मुख्य डाक घर में शुक्रवार को आधार सीडिंग मेला का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया.
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि आज बेटी अभिशाप नही बल्कि घर की शगुन बन गयी है. बेटी घर को स्वर्ग और सीमा पर गोला वर्षा रही है. उन्होने कहा कि तीन साल की भाजपा सरकार मे देश ने काफी तरक्की किया है. प्रधान मंत्री की महत्वाकांक्षी योजना बेटी पढाव बेटी बचाव के तहत डाक घर की सुकन्या समृद्धी योजना सहित सैकड़ो लाभकारी योजनाओ से सबका विकास हो रहा है. गरीब परिवार को उज्जवला योजना के तहत गैस सलेंडर और पंडित दीनदयाल ज्योति योजना के तहत मुफ्त बिजली दिया जा रहा है. सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर अग्रसर है. वहीं उन्होने जोड़ देकर कहा कि इस सरकार मे घोटालेबाज और अपराधी सलाखो के अंदर होंगे. वहीं एसएसपी ललीत कुमार वर्मा ने कहा कि आघार से लिंक खाताघारियो को बेहतर सेवा मिलेगी और लेन देन सहित अन्य सेवाए सुगम और सहज होगीं.
कार्यक्रम को जिला के वरीय भाजपा नेता त्रिभुवन तिवारी प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह सहित अन्य ने सम्बोधित किया. मंच का संचालन शेखर सिंह ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन उत्तरी डाक निरीक्षक मृतुन्जय कुमार सिंह ने किया. मौके पर डाकपाल रामाकान्त सिंह, उप डाकपाल मुन्ना सिंह, अजय कुमार सिंह, भूषण सिंह, गौतम ओझा, ब्रजेश सिंह, रणवीर राज, घीरज सिंह व अमोद कुमार सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद रहें.
Comments are closed.