दूध नहीं पिलाने से नाराज सांप ने दंश मार कर युवती की ले ली जान
अभिषेक श्रीवास्तव
छपरा में एक युवती को सांप को दूध पिलाना काफी महंगा पड़ गया. सांप ने युवती को दंश मार दिया जिससे युवती की मौत हो गयी. घटना कोपा साम्हौता थाना क्षेत्र के कोपा गाँव की है.
पुरानी कहावत है कि सांप को कितना भी दूध पिला लो. वह दंश मारने से नहीं चुकेगा. कुछ ऐसी हीं घटना सामने आई है छपरा के कोपा में. जहाँ एक युवती को उसी सांप ने दंश लिया जिसे वह पिछले कई दिनों से दूध पिला रही थी. सर्प दंश से युवती की मौत हो गई. बताया जाता है कि कोपा निवासी कृष्णा शर्मा की पुत्री नेहा शर्मा ने अपने घर के पास झाड़ियों में एक सांप को देखा था. जिसके बाद वह उसे रोजाना घर से दूध ले जाकर पिलाने लगी. करीब एक सप्ताह तक यही सिलसिला चला. नेहा रोजाना सांप को दूध पिलाती. शुक्रवार के दिन नेहा अपने घर के कमाओ में इतना व्यस्त हो गयी कि उसे सांप को दूध पिलाने की न तो फुर्सत मिली और ना ही उसे याद आया.
उधर, दूध नहीं मिलने से सांप नाराज हो गया और रात में जब नेहा सोयी थी तो वह उसके बिस्तर में घुस गया और उसे दंश मार दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. शनिवार की सुबह घरवालो ने नेहा को बिस्तर पर मरे हुए देखा और उसके मुंह से निकली झाग को देख लोगों को अंदाजा हो गया कि उसे सांप ने दंश मारा है. लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी तब हुयी जब लोगों ने नेहा के शव को बिस्तर से उठाया तो सांप को उसके बिस्तर में ही फन फैलाये हुए पड़ा देखा. ज्सिएक बाद लोगों ने सांप को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. घटना पुरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुयी है.
Comments are closed.