बेतिया : दिन-दहाड़े बंदूक के बल पर 51 हजार रुपये की लूट

बेतिया से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार को दिन-दहाड़े बंदूक के बल पर अपराधियों ने 51 हजार रुपये लूट लिए. घटना नौतन थाना क्षेत्र के मडूआहा बगीचे की है.

बताया जाता है कि शुक्रवार को पश्चिमी नौतन पंचायत के पांडेय मलाही टोला गांव के राजकुमार सहनी अपने घर से 51 हजार रुपये लेकर सुबह 8 बजे बहन घर लेकर नगदाहा जा रहे थे. जहां रास्ते मे पूर्व से घात लगाए बैठे अज्ञात तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने राजकुमार सहनी को घेर लिया और पहले आंख में धूल झोंक दिया फिर बंदूक सीने पर रख 51 हजार रुपये और मोबाइल लूट फरार हो गये.
वहीं घटना की सूचना पीड़ित ने नौतन थाने को दिया. जिसके बाद थानाधयक्ष अनुज पांडेय आरक्षी बलो के साथ घटना स्थल पर पहुंच लूट कांड की जांच की. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इलाके में सघन छापेमारी अभियान तेज कर दी है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.