Abhi Bharat

बेतिया : बगहा के रामनगर प्रखंड के बेलवनिया गांव में जलापूर्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बेतिया के बगहा में नीतीश कुमार के महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय योजना धरातल पर अपनी दम तोड़ती हुई नजर आ रही हैं. वर्षो बीत जाने के बाद आज तक दलित बस्ती में नल से जल नही टपका और न ही इसका अभी तक कार्य पूर्ण हुआ हैं. मामला रामनगर प्रखण्ड के बेलवनिया गांव के वार्ड नंबर 3 का हैं. जहां शनिवार को ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया और नल योजना के तहत गांव में जलापूर्ति की मांग की.

बता दें कि बेलवनिया के ग्रामीण आज भी नल-जल से वंचित हैं. वहां पर अधिकांश दलित बस्तियों का ठिकाना है. न तो किसी के द्वार तक टोटी लगी हैं और न पाइप द्वार तक लाई गई हैं. यह नल जल योजना सफेद हाथी साबित हो रहा है. ग्रामीण वार्ड जटाशंकर प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी हमलोग इसके सबंध में वार्ड से पूछते हैं कब पानी चालू होगा तो वह कहते हैं कि हम नही जानते हैं, जो करना हैं वह आपलोग कीजिए.

बीडीओ, रामनगर

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्द्रगुप्त कुमार बैठा ने कहा कि आवेदन मिला हुआ है, जिसकी जांच की जा रही हैं. जांच के बाद जो भी अनियमितता मिलेगी उस पर कार्रवाई की जाएगी. (अमित कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.