Abhi Bharat

बेतिया : बगहा के रामनगर में जगन्नाथ उच्च विद्यालय में छात्रों ने लगाया नामांकन में अधिक राशि लिए जाने का आरोप, हंगामा

बेतिया में बगहा अनुमंडल के रामनगर प्रखंड स्थित जगन्नाथ आदर्श उच्च विद्यालय बखरी पचरुखिया में नामांकन में अवैध उगाही को लेकर छात्रों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया.

हंगामा करने वाले छात्रों का आरोप था कि प्रत्येक साल एडमिशन के बदले फीस जमा करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि नामांकन में निर्धारित शुल्क से अधिक रुपए लिए जाते हैं, जहां अनुसूचित जनजातियों का रजिस्ट्रेशन निशुल्क होता है. बावजूद उनसे सामान्य जाति की तरह रुपए वसूले जाते हैं. वहीं सामान्य जाति के छात्रों से 130 के बदले 310 रुपए लिया जाता है. पुराने छात्रों से भी प्रत्येक साल एडमिशन चार्ज वसूला जाता है. इसमें सामान्य से लगभग 9 सौ और एससी-एसटी से भी 695 रुपए लिए जाते हैं, जो नियम के एकदम विरुद्ध है.

वहीं स्कूल के प्रधान शिक्षक सुनील कुमार मिश्रा ने छात्रों के आरोपो से इंकार करते हुए कहा कि छात्रों द्वारा लगाये गये सभी आरोप निराधार है.

You might also like

Comments are closed.