Abhi Bharat

बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात मुरली, मुन्ना व चिरैया गिरफ्तार

नूर आलम

बेगूसराय में सोमवार के दिन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने वर्षों से फरार चल रहे तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अपराधी आर्यन कुमार उर्फ़ मुरली, मुन्ना कुमार और अरुण सिंह उर्फ़ चिरैया हैं. तीनो के पास से पुलिस ने हथियार और कारतूसों के साथ-साथ एक बाईक को बरामद किया है.

पुलिस को मिली इस उपलब्धि के सम्बन्ध में बेगूसराय एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने नगर थाना में प्रेस वार्त्ता कर बताया कि वर्षों से फरार चल रहे इन तीनो अपराधियों को उस वक्त धर दबोचा गया जब वे किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र हुए थे. जिसकी बाबत मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थानाध्यक्ष मो. अली सावरी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. जिसमे नयागांव थाना क्षेत्र के बलहपुर निवासी पप्पू सिंह का पुत्र आर्यन कुमार उर्फ मुरली, नावकोठी थाना क्षेत्र के हसनपुर बागर निवासी सुनील सिंह का पुत्र मुन्ना कुमार, नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के वनद्वार निवासी उमेश प्रसाद सिंह का पुत्र अरूण सिंह उर्फ चिरैया को नगर थाना क्षेत्र स्थित डॉ संगीता सिन्हा की गली से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने तीनो के पास दो देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक मैग्जीन व एक बाइक बरामद किया है.

बता दे कि आर्यन कुमार उर्फ मुरली के खिलाफ नगर थाना, मुफस्सिल थाना, मटिहानी थाना व नयागांव थाना में लूट और आर्म्स एक्ट समेत कई अन्य संगीन आरोप दर्ज हैं. वहीं अपराधी मुन्ना कुमार के खिलाफ नावकोठी थाना में आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. अरूण सिंह उर्फ चिरैया के खिलाफ नगर थाना व मुफस्सिल थाना मे मामला दर्ज है.

एसपी रंजीत मिश्रा ने बताया कि बीते दिनों लाखो थाना क्षेत्र के रमजानपुर में एक दुकानदार से रंगदारी मांगने तथा नहीं देने पर दहशत फैलाने के लिए गोली चलायी गई थी, जिसकी स्वीकारोक्ति अपराधियों ने की है. उन्होंने बताया कि इसकी साक्ष्य सीसीटीवी फुटेज से भी मिलती है. पुलिस ने तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली है. छापेमारी दल में लाखो ओपी अध्यक्ष धीरेन्द्र पाठक, लोहियानगर ओपी अध्यक्ष वीरभद्र सिंह, नगर थाना दारोगा रंजन कुमार, मुकेश कुमार, अमीर आलम, सियाराम सिंह, रंजीत कुमार, सुधीर कुमार व विश्वनाथ प्रसाद चन्द्रवंशी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

 

You might also like

Comments are closed.