Abhi Bharat

बेगूसराय में दिन दहाड़े एसपी आवास के पास से बाइक की चोरी

नूर आलम

बेगूसराय में चोरों का आतंक बढ़ते ही जा रहा है. साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ रहा है. चोरो ने अपने ऐसे ही बढ़े मनोबल का परिचय दिया और दिन दहाड़े एसपी आवास के पास से खड़ी एक बाइक की चोरी कर ली.

यूं तो बेगूसराय में शहर से लेकर जिले भर में आये दिन बाइक चोरी की घटना आम बात है. लेकिन अब चोरों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि वे अब पदाधिकारियों के आवास के समीप से भी बाइक चोरी करने से नहीं सहम रहे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेगूसराय इंडोर स्टेडियम से पूरब एसपी आवास के निकट पावर सब स्टेशन में एके कॉन्ट्रैक्टर के कर्मचारी सिंघौल थाना क्षेत्र निवासी महेश कुमार के पुत्र गौरव कुमार रविवार को अपनी बाइक पैशन प्रो बीआर09पी-5827 से सब स्टेशन पहुंचकर एसपी आवास के दक्षिणी द्वार के समीप अपनी गाड़ी खड़ी कर ब्रेकर ठीक करने चले गए. लेकिन वापस जब आए तो देखा कि उनकी गाड़ी उक्त स्थल पर नहीं थी. जिसकी शिकायत उन्होंनें आवास पर तैनात पुलिसकर्मी को दी.

पुलिसकर्मी के सलाह से लोहियानगर ओपी अध्यक्ष को एक आवेदन दिया. जिसमें उक्त जानकारी पीड़ित ने दी. वहीं थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह प्राथमिकी दर्ज करने से कतरा रहे थे. पुलिस वालों को भी इस बात का अफसोस हो रहा है कि अब जिला सुरक्षित नहीं है.

You might also like

Comments are closed.