Abhi Bharat

बेगूसराय : तेघड़ा गौशाला का मना 110वां स्थापना दिवस, राज्यपाल फागु चौहान ने की शिरकत

बेगूसराय में रविवार को तेघड़ा गौशाला के 110वां स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल महामहिम फागु चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

बता दें कि गौशाला समिति तेधडा के द्वारा आयोजित 110 वां स्थापना दिवस समारोह के मौके पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद कहीं राज्यपाल ने कहा कि तेघड़ा का गौशाला राज्य का आदर्श गौशाला बने. महामहिम ने कहा कि गाय का दूध अमृत होता है,सभी यज्ञ एवं धार्मिक अनुष्ठान में भी गाय के दूध और गोबर का काम होता है. गौशाला में गाय के रख रखाव को देखकर महामहिम ने अपनी काफी प्रसन्नता व्यक्त की.

इस अवसर पर गौशाला परिसर में पशु एवं मत्स्य विभाग बिहार सरकार के सौजन्य से निर्मित भूसा घर एवं वर्मी कंपोस्ट सेड का भी उद्घाटन राज्यपाल ने किया। गौशाला में गाय की पूजा कर उसे रोटी खिलायी। इस अवसर पर महामहिम का स्वागत गौशाला सेवा समिति के उपाध्यक्ष सुरेश रोशन और सचिव शिव कुमार केजरीवाल ने बुके ,माला और गाय का मोमेंटो देकर किया. गौशाला समिति के उपाध्यक्ष सुरेश रोशन ने अपने स्वागत भाषण में महामहिम के समक्ष अपनी ज्वलंत मांग रखते हुए कहा कि महोदय तेधडा बाजार में जलजमाव की समस्या है. इसका निदान शीध्र हो, तेधडा सरकारी अस्पताल में एक भी एमबीबीएस डॉक्टर नहीं है जिसके कारण यहां के लोगों को 25 किलोमीटर रोगी के साथ जाना पड़ता है।एक मारवाड़ी कन्या उच्च विद्यालय जो वित्त रहित है उसका भी समस्या का निदान आप कृपा कर करें. वहीं निवर्तमान विधानपार्षद रजनीश कुमार ने महामहिम का स्वागत करते हुए कहा कि जहां पर गौमाता रहते हैं वहीं पर भगवान श्रीकृष्ण भी विराजमान रहते हैं. दूध का उत्पादन करने में हमारा बिहार सबसे अव्वल राज्य है. महामहिम ने गौशाला समिति की ओर से तैयार किया गया जीवनदायिनी पत्रिका का भी विमोचन मंच से किया.

मौके पर गौशाला समिति की ओर से महामहिम के हाथों गौशाला समिति के पूर्व अध्यक्ष रवि कांत तिवारी स्वर्गीय श्रीनारायण अग्रवाल की पत्नी पार्वती देवी, जिले के प्रसिद्ध हास्य कवि सच्चिदानंद पाठक, गौशाला समिति के सक्रिय सदस्य सुबोध कुमार, बेगूसराय गौशाला समिति के उपाध्यक्ष विनोद हिसारिया, विकास कुमार समेत कई अन्य लोगों ने भी राज्यपाल को सम्मानित किया. राज्यपाल के मंच पर निवर्तमान विधानपार्षद रजनीश कुमार, बछवारा विधायक सुरेंद्र मेहता,मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, तेघडा गौशाला समिति के उपाध्यक्ष सुरेश रौशन, सचिव शिव कुमार केजरीवाल, राजपाल के शिक्षा सलाहकार चंदन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष किशन माखडिया विकास कुमार भी उपस्थित थे. मंच का संचालन जिले के वरिष्ठ पत्रकार देव भूषण ईश्वर ने किया.

मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील कुमार, विवेक गौतम, कृष्ण नंदन सिंह, सरोज राय, राजेश कुमार गुड्डू, जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय, जदयू नेता मुकेश जैन, जवाहर लाल भारद्वाज, लोहियानगर आर्यभट्ट कोचिंग संस्थान के निदेशक सह एन एन एन आर चमथा कॉलेज बछवाड़ा के प्राचार्य प्रो अशोक कुमार सिंह अमर भी राज्यपाल के सभागार में उपस्थित थे. वहीं जिला धिकारी अरविंद कुमार वर्मा, एसपी अवकाश कुमार, तेघरा के एसडीएम राकेश कुमार, तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश, राज्यपाल के पूरे विधि व्यवस्था की कमान सभी मिलकर संभाले हुए थे. सभा के अंत में राष्ट्रगान के बाद सभा की समाप्ति की घोषणा कर दी गई. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.