बेगूसराय : 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी बिहारी उर्फ नेटहवा हिमाचल प्रदेश के करनौती से गिरफ्तार
बेगूसराय में बीते दिनों जिले के 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी बिहारी महतो उर्फ नेटहवा जो हथियार के बल पर कई हत्या के प्रयास, लूट एवं डकैती की घटनाओं में संलिप्त था, को बेगूसराय पुलिस एवं एसटीएफ बिहार की टीम की संयुक्त कार्रवाई में हिमाचल प्रदेश जिला-विलासपुर के करनौती से गिरफ्तार किया गया है.
बताया जाता है कि उक्त अपराधी की गिरफ्तारी हेत पुलिस कप्तान बेगूसराय के निर्देश पर इसके छिपने से सभी संभावित जगहों पर लगतार छापेमारी की जा रही थी. बिहारी महतो उर्फ नेटहवा बेगूसराय जिले के चकिया ओपी अन्तर्गत सिमरियाघाट बिन्दटोली का रहने वाला है. इसके द्वारा अवैध आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती जैसे कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया गया था. उसके उपर आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती समेत आठ मामलें दर्ज हैं.
कुख्यात अपराधी बिहारी महतो उर्फ नेटहवा आपराधिक गिरोह चला कर लूट एवं डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था. इसके बढ़ते अपराधिक मामलों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के अनुशंसा पर पुलिस मुख्यालय बिहार द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. समय पर पुलिस की त्वरित कारवाई से कुख्यात 50 हजार का इनामी अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को अलग से एसपी के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.