Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में बीडीओ एवं उप प्रमुख पुत्र का विवाद गहराया, बीडीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी

सीवान में बड़हरिया प्रखंड उप प्रमुख रामकली देवी के पुत्र सतेंद्र कुमार एवं बीडीओ प्रणव कुमार गिरी के बीच 22 जुलाई को हुए नोक झोंक का मामला अब गहराने लगा है.

इस संबंध में बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने थाने में लिखित आवेदन देकर प्रखंड उप प्रमुख रामकली देवी के पुत्र सत्येंद्र कुमार के खिलाफ अपने चेंबर में घुसकर दुर्व्यवहार करने मारपीट का प्रयास करने तथा कार्यालय में आकर कर्मियों को धमकाने, कर्मियों से पैसा की मांग एवं अपनी माता प्रखंड उप प्रमुख रामकली देवी के फर्जी हस्ताक्षर कर कई योजनाओं का गलत ढंग से लाभ लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है, तो वही उप प्रमुख रामकली देवी ने थाने में आवेदन देकर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ अपने पुत्र सत्येंद्र कुमार के साथ कार्यालय में घुस कर दूर व्यवहार, मारपीट, गाली गलौज और सतेंद्र कुमार के गले के चैन लूट लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.

उप प्रमुख रामकली देवी ने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि 22 जुलाई समय 3 बजे मैं अपने चेंबर में बैठी थी. मेरे पंचायत समिति क्षेत्र के कुछ लोग आए थे और स्वच्छता प्रभारी मधुप जी के पास फॉर्म जमा किए थे, जिसका आज तक पेमेंट नहीं हुआ था. उस विषय में हम लोग बोले कि जो व्यक्ति 2 हजार देते हैं, उसका फॉर्म जमा कर लिया जाता है. तब तक स्वच्छता प्रभारी के कार्यालय में पहले से मौजूद तीन युवक मेरे पुत्र सत्येंद्र कुमार को मारने पीटने लगे और गले से सोने का चैन निकाल लिए, जिसकी कीमत 80 हजार रुपया है और फिर फोन कर बाहरी लोगो को बुलाकर मेरे चेंबर में घुस मेरे पुत्र और मुझसे मारपीट किए. उपप्रमुख रामकली देवी के दिए आवेदन पर थानाध्यक्ष ने बताया कि डीएम के आदेश के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.