बेगूसराय : ट्रेन हादसे में घायल सुहानी से मिलने पहुंचे रेल संरक्षा आयुक्त
बेगूसराय में समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर एवं नयानगर स्टेशन के बीच 16 जनवरी को हुए रेल दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच शुरू हो गई है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा रेल संरक्षा आयोग से मामले की जांच सोमवार से शुरू कराई गई है.
बता दें कि जांच की पहली कड़ी में नागरिक उड्डयन मंत्रालय पूर्वी सर्किल कोलकाता के रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान सोमवार को बेगूसराय पहुंचे. उन्होंने यहां ग्लोकल हॉस्पिटल में इलाजरत समस्तीपुर जिला के कटौसी-विथान निवासी सुहानी कुमारी से मुलाकात किया. उन्होंने सुहानी कुमारी की हालत, उसके चल रहे इलाज तथा इलाज के प्रक्रिया की जानकारी ग्लोकल के क्लस्टर हेड डॉ नीरज कुमार से ली. इसके साथ समुचित इलाज पर संतोष जताते हुए रेल संरक्षा आयुक्त ने हॉस्पिटल की टीम को अच्छे तरीके से देखभाल करने का आह्वान किया.
संरक्षा आयुक्त ने बताया कि 16 जनवरी को 63348 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन से हुए हादसे की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है. आज उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया, जिसके बाद घायल से मुलाकात कर हालचाल जाना है. इसके बाद डीआरएम ऑफिस समस्तीपुर में टीम बैठेगी. वहां तमाम लोगों से बात कर जानकारी ली जाएगी. मुआवजा के संबंध में उन्होंने कहा कि जांच में जो बातें सामने आएगी उस आधार पर त्वरित और निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी.
इससे पूर्व संरक्षा आयुक्त के साथ सीएसओ और डीआरएम के आने की सूचना पाकर रेल महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहा. बेगूसराय तिलरथ एवं बरौनी में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे. संरक्षा आयुक्त स्पेशल ट्रेन से सीधे तिलरथ स्टेशन पहुंचे तथा वहां से सड़क मार्ग से हॉस्पिटल पहुंचकर घायल से मुलाकात किया. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.