बेगूसराय : राहुल गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला दहन
बेगूसराय में मंगलवार को सेवादल के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंटीन चैराहे पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया.
बता दें कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा सरकार की अलोकतांत्रिक तरीके से उन्हे और सोनिया गांधी को संस्थाओ द्वारा प्रताड़ित किये जाने और मंहगाई व अन्य आमजन सरोकार से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किये जाने पर सरकार द्वारा उनको गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके खिलाफ सेवादल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला जलाया.
इस अवसर पीआर जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार की गलत नीतियों की आलोचना, आमजन की समस्याओं से सरकार को अवगत कराना एक मजबूत विपक्ष की न सिर्फ जिम्मेदारी होती है बल्कि उसका लोकतांत्रिक अधिकार भी है. विपक्ष की ओर से आम लोगों की आवाज बनकर सरकार को उनकी जिम्मेदारी का एहसास करा रहे नेता राहुल गांधी की गिरफ्तारी न सिर्फ इस बात का सबूत है कि इस सरकार का लोकतांत्रिक मूल्यों और परंपराओं में कोई भरोसा नही है बल्कि राहुल गांधी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो इस सरकार की हर नाकामी और तानाशाही के खिलाफ जनता की आवाज बनकर खड़े हैं. कांग्रेस पार्टी संघर्ष की उपज है, जहां झुकना और डरना उसके संस्कार में नही है. हम सरकार की गलत नीति और परंपरा का राहुल जी के नेतृत्व में विरोध करते रहेंगे.
इस मौके पर जिला महा सचिव सावर कुमार, अजय कुमार सिंह, मो कुंदुस्, प्रभन्सु बिट्टू, आशुतोष कुमार, राम पदार्थ यादव, आदित्य कुमार गोलू, बिनोद कुमार, राघव कुमार, कुमार रतनेश टूल्लू सहित दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.