Abhi Bharat

बेगूसराय : कोरोना को हराकर वापस लौटे पैडमेन को किया गया सम्मानित

बेगूसराय के बखरी इलाके में पैडमैन के नाम से चर्चित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीसीएम सुमन कुमार कोरोना को मात देकर एक बार फिर से लोगों की सेवा में जुट गए हैं. उनके इस जज्बे और साहस को सलाम करते हुए व्यवसायी मोहित अग्रवाल ने परिधान की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर और अंग वस्त्र से सम्मानित किया. इसके साथ ही कोरोना से लड़ने के लिए सेनेटाइजर, फेस मास्क, कोरोना एंटी वायरस किट भी दिए.

बता दें कि 20 दिन पूर्व कोरोना योद्धा बीसीएम सुमन कुमार का कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आया था. जिसके बाद उन्होंने खुद को बलिया कोविड आइसोलेशन में आइसोलेट कर लिया. समाजिक कार्यकर्ता मोहित अग्रवाल ने बताया कि बीसीएम सुमन एक कोरोना योद्धा के साथ साथ समाज के बड़े शुभचिंतक हैं. इनके द्वारा कस्तूरबा विद्यालय में बालिकाओं के लिए पैड बैंक की मुफ्त शुरुआत की गई. प्रखंड कार्यालय परिसर में स्तनपान कक्ष का शुरुआत किया गया. बीसीएम सुमन बखरी के समाज के लिए एक मिसाल हैं.

वहीं बीसीएम सुमन ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए अपने आत्मविश्वास की आवश्यकता बहुत जरूरी है. साथ ही आइसोलेशन कक्ष में होने वाले उपचार सहित नियमित घरेलू उपचार जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि लोगों का प्यार और दुआओं ने उन्हें जल्द स्वस्थ्य कर लोगों की सेवा कार्य में खींच लाया है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.