Abhi Bharat

बेगूसराय : सीएम के आगमन को लेकर डीआईजी समेत अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र के सादपुर गांव में कल चार जनवरी को जल जीवन हरियाली के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर उनके कार्यक्रम स्थल का शुक्रवार को डीआईजी राजेश कुमार, एसपी अवकाश कुमार, डीएम अरविंद कुमार वर्मा, डीएसपी अंजनी कुमार व एएसपी अमृतेश अभियान ने मुआयना किया. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम की गई.

बता दें कि जल जीवन हरियाली के तहत पूरे शादपुर गांव को प्रशासन ने पेड़ पौधे, लगाकर हरा भरा कर दिया है और यहां के लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. गांव की महिलाएं आपने-अपने हाथों में झाड़ू से अपने घर के आसपास इलाकों में सफाई करती दिखी. सीएम के प्रोग्राम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम किए गए हैं.

गौरतलब है कि सादपुर गांव के खेत में सीएम के हेलीकॉप्टर का हेलीपैड भी बनाया गया है. जिसके इर्द गिर्द पुलिस के जवान ड्यूटी में दिखे. जिस जगह सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली तहत पोखर व तालाब का उद्घाटन करेंगे, उस जगह हरियाली का सुंदर नज़ारा देखने को मिल रहा है. कल सीएम जल जीवन हरियाली के तहत कई कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.

You might also like

Comments are closed.