Abhi Bharat

बेगूसराय : 50 हजार का इनामी अपराधी कुख्यात निशांत कुमार उर्फ कारेलाल गिरफ्तार

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां लखीसराय पुलिस के लिए सिरदर्द बना 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी जैतपुर निवासी निशांत कुमार उर्फ कारेलाल को शनिवार की रात पुलिस ने बेगूसराय से गिरफ्तार कर लिया. स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और बेगूसराय पुलिस को यह सफलता नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया मोहल्ले से मिली है. निशांत के साथ उसके तीन सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास पुलिस ने एक स्वचालित राइफल ,एक देशी कट्टा ,15 जिंदा कारतूस, डेढ़ किलो गांजा एवं चार मोबाइल भी जप्त किया है

बताया जाता है किलंबे समय से निशांत के पीछे पड़ी एसटीएफ को शनिवार की रात सूचना मिली थी वह बेगूसराय नगर क्षेत्र के पोखरिया मोहल्ले में छुपकर रह रहा है. जिसके बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर उसे साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान उसने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.

बता दें कि लखीसराय जिला के बड़हिया थाना के जैतपुर गांव निवासी स्व रामनरेश सिंह के पुत्र निशांत कुमार उर्फ कारेलाल पर लखीसराय एवं पटना जिला में रंगदारी, आर्म्स एक्ट, लूट एवं हत्या के दस मामले दर्ज हैं तथा लंबे समय से फरार चल रहा है. विगत जनवरी माह में निशांत को फरार घोषित करते हुए 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. निशांत उर्फ कारेलाल का लंबे समय का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है. अपने गिरोह के साथ मात्र दो-तीन साल में ताबड़तोड़ अपराध कर सुर्खियों में आए निशांत के परिवार का भी कोई आपराधिक बैकग्राऊंड नहीं है. इसके बाद भी कम समय में ही उसने हत्या, लूट, रंगदारी और गोलीबारी की दस घटनाओं को अंजाम दिया है. दर्ज कांडों में सबसे अधिक आठ केस बड़हिया थाना में दर्ज हैं, जबकि एक केस वीरूपुर और एक केस पटना जिले के बाढ़ थाना में दर्ज हैं. निशांत की गिरफ्तारी से कई बड़े मामले का पर्दाफाश होने की संभावना है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.