बेगूसराय : कुख्यात अपराधी वेंकट सिंह हथियार के साथ गिरफ्तार
बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां पुलिस से मुठभेड़ और बम रखने के मामले में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी वेंकट सिंह को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि गंगा के भीषण कटाव के मद्देनजर आपदा विभाग द्वारा अजगरबर निकट घाट पर दो जगह गंगा किनारे बांध बांधने का कार्य जोर-शोर से कराया जा रहा था. अपराधियों के द्वारा भय पैदा कर एक्सटोर्शन लेने के उद्देश्य से बीते 3 मार्च 23 को तेघड़ा थाना के बजलपूरा बांध जो महादेव घाट से पहले स्थित है, आयोध्या घाट जाने वाले रास्ते के बाएं तरफ झाड़ी में दो झोला प्लास्टिक जिसके अंदर एक छोटा डब्बा वाला जिंदा बम को छिपा कर रखा गया था.
वहीं पुलिस कप्तान के द्वारा गठित टीम ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में बम पाये जाने वाले स्थल पर पहुंच कर जांच किया गया एवं अजगरबर निकट घाट के पास आपदा विभाग का कार्य चल रहा / ओम कन्ट्रक्शन के साइट पर पहुंच कर मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए धमकाने / एक्सटोर्शन की मांग करने वाले कुख्यात अपराधियों मो सज्जाद उर्फ भोला मियां और मो सोहेल को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक देसी बम, दो लोडेड देसी कट्टा एवं चार जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था. हालांकि दो अपराधी गंगा में कूद कर भाग गये थे. इस कांड में वांछित फरार कुख्यात अपराधी वेंकट सिंह की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार काम कर रही थी. 18 अगस्त को वेंकट सिंह को एक देसी पिस्टल एवं दो जिन्दा कारतूस के साथ पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.