Abhi Bharat

बेगूसराय : ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने की समीक्षा बैठक

बेगूसराय में शनिवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे, जहां उन्होंने पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की तथा कई इलाकों में स्थल का निरीक्षण भी किया. ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी योजनाओं की समीक्षा के बाद मंत्री श्रवण कुमार ने संतोष व्यक्त किया.

वहीं ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि पदाधिकारी की टीम पूरे जिले में अच्छे तरीके से कम कर रही है और सर्वांगीण विकास हो रहा है. वहीं उन्होंने केंद्र सरकार एवं केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह पर सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि आज बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह केंद्र सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री हैं, लेकिन पूरा बिहार तो दूर उन्होंने बेगूसराय का भी कल्याण नहीं किया है. वहीं कुछ दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा था कि बिहार सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए केंद्र से भेजी गई राशि को वापस कर दिया गया है. मंत्री श्रवण कुमार ने पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में लॉ एन्ड ऑर्डर की स्थिति ठीक है. भले ही पत्रकार एवं पुलिस की हत्या हुई है, लेकिन उसके बाद से पुलिस अपना काम कर रही है और जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

बता दें कि, इस के साथ ही उन्होंने विकास की योजनाओं के संबंध में आश्वासन दिया है कि जो भी कार्य बचे हुए हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस पर गंभीर हैं और जल्दी पूर्ण विकास योजनाओं का को भी पूरा कर लिया जाएगा.

You might also like

Comments are closed.