Abhi Bharat

बेगूसराय : जिले में अब तक नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव, डीएम से सबसे अनवरत लॉकडाउन का पालन करने की अपील दोहराई

बेगूसराय में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव की पहचान नही हुई है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी से घर मे रहने और लॉकडाउन का पालन करते रहने को कहा है.

वहीं जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा जिले में कोरोना वायरस से पीड़ित एक भी मामला सामने नहीं आया है, इसलिए जिले में किसी व्यक्ति को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो व्यक्तियों के कोरोना वायरस से मृत्यु की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि इस संबंध में तत्काल किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं है क्योंकि दोनों व्यक्तियों के मृत्यु उपरांत उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने अथवा नहीं होने की जानकारी प्राप्त करने हेतु आवश्यक सैंपल को जांच हेतु पटना भेजा गया है.

वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि ऐतिहासिक के तौर पर जिले में विगत 15 दिन में विदेश एवं राज्य से बाहर आए हुए अब तक 3460 व्यक्तियों को चिन्हित कर उसे होम क्वारेन्टाईन में रखा गया है तथा स्थानीय चिकित्सकों द्वारा लगातार स्वास्थ्य निगरानी की जा रही है. वर्तमान में 15 व्यक्ति सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. स्वास्थ्य परीक्षण हेतु पटना भेजे गए पांच व्यक्तियों का सैंपल में से तीन का report नेगेटिव आया है. तथा एक व्यक्ति प्रतीक्षित है.

गौरतलब हो कि होम क्वारेन्टाईन मे रखे गए व्यक्तियों को उस दौरान अपनाए जाने वाले प्रोटोकॉल के संबंध में भी लगातार जागरूक किया जा रहा है ताकि संबंधित व्यक्ति अपने अस्तर से पर निर्धारित अवधि के दौरान सभी ऐहतियात अपना सकें. इसके अतिरिक्त सभी पंचायतों में भी माइकिंग के माध्यम से आम लोगों को लगातार कोरोना वायरस के संबंध में सुरक्षा हेतु प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है. डीएम ने जिले के आमजनों से पुनः अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से राज्यों में घोषित पूर्ण लॉकडॉउन का शत-प्रतिशत अनुपालन करें तथा अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लॉकडाउन से उत्पन्न विभिन्न परिस्थितियों की समीक्षा की जा रही है तथा यह प्रयास किया जा रहा है कि आम लोगों की दैनिक आवश्यकताओं की उपलब्धता बनी रहे, इसी क्रम में सभी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने जमाखोरी तथा कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य से आज जिला मुख्यालय अनुमंडल मुख्यालय तथा प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न किराना दुकानों पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारीयों के नेतृत्व में छापेमारी कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. जिले में कोरोना वायरस से संबंधित विभिन्न मामलों की निगरानी हेतु जिला नियंत्रण कक्ष का स्थापना की गई है. जहां प्रतिनियुक्त चिकित्सक द्वारा चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है तथा आवश्यकता अनुसार संबंधित व्यक्तियों के घर-घर जाकर चिकित्सा परामर्श भी दी जा रही है. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06243222835 है और वहीं लॉक डाउन के दौरान उल्लंघन करने वाले मामले में अब तक 25 गाड़ियों से फाइन के रूप में 35 हजार रुपये की राशि वसूली की गई है.(पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.