बेगूसराय : दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से शराब की बड़ी खेप बरामद, एक ट्रक चालक गिरफ्तार
बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने एनएच-31 पर बलिया थाना क्षेत्र के पोखरिया में सघन वाहन चेकिंग के दौरान पश्चिम बंगाल से आ रहे एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस से बचने के लिए कारोबारी ने चावल के भूसे में शराब का करीब 50 कार्टन छिपा रखा था. पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. शराब की मात्रा कितनी है यह गिनती अभी जारी है.
इस संबंध में उत्पाद डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से एक ट्रक में विदेशी शराब की बड़ी खेप आ रही है. सूचना मिलते ही पुलिस को साथ लेकर बलिया में सघन वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक को पकड़ लिया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रक में चावल का भूसी लदा था जिसकी आड़ में शराब पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से लाया जा रहा था. लुधियाना निवासी चालक को हिरासत में लेकर कारोबार के उद्भेदन के लिए पूछताछ की जा रही है.
वहीं दूसरी ओर साहेबपुरकमाल थाना की पुलिस ने हीरा टोल गांव में छापेमारी कर 40 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि बरामद शराब हीरा टोल गांव में एक मुर्गी फार्म के समीप जमीन के नीचे गड्ढा में अलग-अलग ब्रांड का 40 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है, कारोबार में शामिल माफिया की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.