बेगूसराय : प्रवासी मजदूरों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने को लेकर श्रम अधीक्षक ने की बैठक
बेगूसराय में शुक्रवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर श्रम विभाग द्वारा बरौनी प्रखंड के नीगां मिर्जापुर पंचायत में शुक्रवार को प्रवासी मजदूरों की बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता श्रम अधीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने की.
बता दें कि बैठक में विभिन्न प्रदेशों से आए मजदूरों को संबोधित करते हुए श्रम अधीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि आप रोजगार करें जिला प्रशासन जिलाधिकारी के नेतृत्व में आपको स्वरोजगार के लिए मदद करेगा. किसी व्यक्ति को अब बाहर जाने की जरुरत नहीं होगी. नव प्रर्वतन योजना मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम विभिन्न माध्यम से आपको यहीं पर रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व विभिन्न तरह बैग बनाना, पेभर, ब्लॉक, जुता-चप्पल, अगरबत्ती, साबुन, सैनिटाइजर व रेडिमेड कपड़ा इत्यादि का प्रवासी मजदूरों का स्वरोजगार शुरु करने की योजना है.
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता प्रो संजय गौतम ने कहा कि मिर्जापुर पंचायत के मजदूर साबुन, हैंडवाश व सैनिटाइजर इत्यादि का एक कलस्टर सोसाइटी बनाकर रोजगार करेगें. इस पंचायत में भी सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर आए है. काफी ज्यादा संख्या में इससे जुड़कर रोजगार कर सकते है. साबुन और हैंडवाश की खपत हर घर में है. इसके उपभोक्ता काफी हैं, इसलिए ऐसे रोजगार से ग्रामीण परिवेश का माहौल बदलेगा. साथ ही घर पर रह कर रोजगार करेगें तो मजदूरों के बच्चों की उच्च शिक्षा का स्तर बढे़गा.
कलस्टर बनाने में अपने समर्पित शक्ति से गांव को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प दिलाने आगे आए स्थानीय डॉ प्रो सुधीर कुमार जो गोरखपुर यूनिवर्सिटी में व्याख्याता हैं, ने कहा कि गांव हमारी ताकत है. गांव में रोजगार का सृजन कर ही हम भारत को शक्तिशाली देश बना सकते हैं. गांव में उद्योग लगने से शहर के लोग गांव आएगें. गांव की पहचान आर्थिक उद्यमी स्वाभिमानी के रुप में की जाएगी.
इस मौके पर प्रवासी मजदूर गौतम पंडित, राजाराम कुमार, संतोष भगत, रंजीत पासवान, राम कुमार, शिवचंद्र कुमार, राम कुमार, सोनू कुमार, अनिल पासवान, अविनाश पासवान व मो तनवीर हसन इत्यादि थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.