बेगूसराय : पत्रकार अनुज कुमार वर्मा का लंबी बीमारी के बाद निधन, पुत्र अभिनव कुमार ने दी मुखाग्नि
बेगूसराय में निर्भिक व बेदाग पत्रकारिता के स्तंभ अनुज कुमार वर्मा का अंतिम संस्कार गंगा के पावन तट पर सिमरिया घाट में बुधवार को कर दिया गया. उनके पुत्र अभिनव कुमार ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकार व सगे-संबंधी उपस्थित रहे.
बता दें कि अनुज का निधन मंगलवार की शाम करीब 8.00 बजे शिवपुरी पोखरिया, बेगूसराय स्थित आवास पर हो गया. वे बीते दो वर्षों से असाध्य रोग से जूझ रहे थे, लेकिन कर्मयोगी की भूमिका निभाते हुए रहे. वे मूल रूप से बरौनी निपनिया के निवासी थे. तीन भाइयों में माझिल अनुज का परिवार भरा-पूरा है. वे पत्नी के साथ पुत्री व पुत्र को छोड़ गए हैं. उनके पालन पोषण की जिम्मेदारी अब बड़े व छोटे भाइयों के कंधे पर आ गई है. स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद अनुज वर्मा ने पत्रकारिता की शुरुआत बेगूसराय टाइम्स से की. इसके बाद उन्होंने कई अखबारों के लिए काम किया. जिनमें जनसत्ता प्रमुख हैं. बाद में वे आकाशवाणी व प्रसार भारती से जुड़े और बीते एक दशक से अधिक समय से काम कर रहे थे. अनुज निर्भिक व मुद्दों की लड़ाई लड़ने को लेकर जाने जाते रहेंगे. वे बेदाग छवि के थे. उन्होंने अपने स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं किया. वे विद्यार्थी परिषद व आरएसएस से जुड़े रहे. सामाजिक गतिविधियों में उनकी खास दिलचस्पी रही.
बुधवार को लगभग 11 बजे उनके पार्थिव शरीर को प्रेस क्लब लाया गया. उनके शरीर पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करने वालो में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार, मुख्यालय डीएसपी निशिथ प्रिया, के अलावा जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष शालीग्राम सिंह,अग्निशेखर जी, संतोष कुमार, महफूज रशीद, कुमार भवेश, रूपेश कुमार, पवन बंधु, सौरभ कुमार, प्रशांत पासवान , प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष अजय शास्त्री, जीवेश तरुण, राजीव कुमार, करण कुमार, रामकुमार विभूति भूषण, धनंजय झा, नन्द किशोर सिंह, हरेराम दास, मनोज सहनी, रंजन कुमार, फरोगउर रहमान, सुमित कुमार बबलू, संतोष सिन्हा, विजय कुमार अमित, संजीत श्रीवास्तव, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार चौधरी, मो नबी आलम, मो इनाम, मो आरिफ हुसैन, अमित कुमार,कन्हैया झा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहें. इसके अलावे जदयू जिलाध्यक्ष रुदल लोजपा जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान, जिलाध्यक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह, अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह सरजमीं के पत्रकार संजय कुमार, रामानुज चौधरी, अशोक कुमार, शशिभूषण भारद्वाज, पूर्व पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश कुमार प्रिंस, अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने भी उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर अंतिम विदाई दी.
वहीं सांसद प्रो राकेश कुमार सिन्हा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अनुज वर्मा का निधन अत्यंत ही दुखदायी हैं. वे कर्मठ व्यक्तित्व के धनी थे. स्वभाव में सहजता और अपने कार्य के प्रति लगन, मूल्यों के प्रति सापेक्ष भाव के करण वे लोकप्रिय थे. नई पीढ़ी के पत्रकारों के लिए वे सदैव प्रेरणा के श्रोत बने रहेंगे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.