Abhi Bharat

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में बेगूसराय में जाप कार्यकर्त्ताओं ने किया प्रदर्शन

पिंकल कुमार

बेगूसराय में बुधवार को बेंगलुरु में हुयी पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में जाप कार्यकर्त्ताओं ने आक्रोश मैच निकाल जमकर प्रदर्शन किया. जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने वीर कुंवर सिंह चौक पर प्रदर्शन करते हुए घटना की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की.

प्रदर्शन में जाप कार्यकर्त्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की. युवा परिषद जिलाध्यक्ष समीर चौहान ने कहा देश में  असहिष्णुता का माहौल फैल गया है. एक खास विचारधारा को नहीं मानने पर लोगों पर चौतरफा हमले किये जा रहें हैं. हत्या की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि जबसे देश में अच्छे दिन वाली सरकार आई है तब से कूल बरगी हत्याकांड, नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड, गोविंद पंसारे हत्याकांड और अब गौरी लंकेश की निर्मम हत्या. ऐसा इसलिए हो रहा है कि यह लोग किसी खास विचारधारा के मुखर आलोचक थे.

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जितने लोगों की हत्या हुई है. उन के हत्यारों पर कोई खास कार्यवाही नहीं हुई है. हमारा संगठन इन सभी हत्याकांडो की सीबीआई जांच कर दोषियों को बेनकाब कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करता है. देश बांटने की किसी भी साजिश को हम लोग कामयाब नहीं होने देंगे. अपनी गंगा-जमुनी तहजीब को बचाने के लिए आखरी सांस तक हमारा संगठन संघर्षरत रहेगा.

You might also like

Comments are closed.