Abhi Bharat

बेगूसराय : सीडीपीओ (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में 6950 परीक्षार्थी में से 3995 परीक्षार्थी हुए शामिल, 2905 परीक्षार्थी रहें अनुपस्थित

बेगूसराय में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गई.

बता दें कि बेगूसराय में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 6950 परीक्षार्थी में से 3995 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 2905 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. बीपीएससी की परीक्षा में पिछले दिनों प्रश्न पत्र वायरल होने के मामले को लेकर प्रशासन द्वारा गेट से लेकर परीक्षा कक्ष सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. वीडियो ग्राफी के साथ-साथ सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी की जा रही थी तथा बड़ी संख्या में जिला भर के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया था. नियंत्रण कक्ष के अनुसार श्रीकृष्ण महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर छः सौ में से 360 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 240 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी तरह एसबीएसएस कॉलेज परीक्षा केंद्र में आठ सौ में से 496 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 304 परीक्षार्थी अनुपस्थित तथा एमआरजेडी कॉलेज में 22 सौ में से 1282 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 918 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

वहीं बीपी इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र पर 12 सौ में से 587 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 613 परीक्षार्थी अनुपस्थित तथा ओमर बालिका विष्णुपुर परीक्षा केंद्र पर छः सौ में से 360 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 246 परीक्षार्थी अनुपस्थित तथा बीएसएस कॉलेजिएट स्कूल परीक्षा केंद्र में एक हजार में से 597 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 403 परीक्षार्थी अनुपस्थित तथा जेके प्लस-टू विद्यालय परीक्षा केंद्र में पांच सौ में से 313 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 187 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.